Sidebar Ads

Saturday, May 18, 2024

जब सैफ अली खान की बहन ने तोड़ा था बॉलीवुड का रिवाज, जानें कुणाल खेमू-सोहा अली खान की शादी से जुड़ी कुछ चटपटी बातें

जब सैफ अली खान की बहन ने तोड़ा था बॉलीवुड का रिवाज, जानें कुणाल खेमू-सोहा अली खान की शादी से जुड़ी कुछ चटपटी बातें

from सुपरस्टार जिसने 25 सालों से नहीं खाई अपनी फेवरेट चीज, होता है पछतावा, पहचाना क्या? https://ift.tt/eh8gTGR
https://ift.tt/GUhbiI8

Friday, May 17, 2024

पाकिस्तानी एक्टर जिसने Shah Rukh Khan को दे दिया था ज्ञान, बॉलीवुड फिल्मों में किया है काम, पहचाना क्या?

पाकिस्तानी एक्टर जिसने Shah Rukh Khan को दे दिया था ज्ञान, बॉलीवुड फिल्मों में किया है काम, पहचाना क्या?

from Srikanth Box Office Collection Day 8: ‘श्रीकांत’ का बुरा हाल, 8 दिन में बजट भी नहीं निकाल पाई राजकुमार राव की फिल्म https://ift.tt/pnOrClW
https://ift.tt/ITWlsvu

Cannes 2024: कान्स के रेड कार्पेट पर नीली परी बन उतरी Aishwarya Rai, ब्लू-सिल्वर आउटफिट में दिखाईं किलर अदाएं

Cannes 2024: कान्स के रेड कार्पेट पर नीली परी बन उतरी Aishwarya Rai, ब्लू-सिल्वर आउटफिट में दिखाईं किलर अदाएं

from Shah Rukh Khan के फैन हैं तो जान लीजिए पढ़ाई में कैसे थे किंग खान? कहां से कौन-कौन सी डिग्रियां की हैं हासिल https://ift.tt/7kl9MLs
https://ift.tt/cY1gdbk

देव आनंद की इस फिल्म पर प्रोड्यूसर को था डाउट, न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई बल्कि ऑस्कर में भी हुई एंट्री!

<p style="text-align: justify;"><strong>Guide Box Office:</strong> देव आनंद फिल्म इंडस्ट्री के वो एक्टर हैं जिन पर उस दौर की लड़कियां मरती थीं. उनका स्टारडम राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार से कम नहीं था. देव आनंद का अंदाज सबसे अलग था और आज भी उनका अंदाज युवा फॉलो करते हैं. देव आनंद की फिल्मों के गाने आज भी पसंद किए जाते हैं. उन्हें हमेशा अपनी सिलेक्ट की हुई स्क्रिप्ट पर भरोसा रहता था.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसी ही एक फिल्म के लिए स्क्रिप्ट उनके पास आई था जिसे उन्होंने करने का फैसला लिया. आपको जानकर हैरानी होगी उस फिल्म में कोई भी फाइनेंसर पैसा नहीं लगाना चाहता था क्योंकि सबको लगता था कि ये फिल्म कमाल नहीं कर पाएगी. उस फिल्म का नाम 'गाइड' है और चलिए इससे जुड़े कुछ किस्से आपको बताते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/dMWisgx" width="571" height="428" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>देव आनंद की फिल्म 'गाइड' ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड</strong></p> <p style="text-align: justify;">देव आनंद के दो भाई थे जिनके नाम चेतन आनंद और विजय आनंद था. इनमें से चेतन आनंद फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों थे जबकि विजय आनंद सिर्फ फिल्मों का निर्देशन करते थे. देव आनंद के पास जब उनके भाई फिल्म गाइड की स्क्रिप्ट लेकर आए तो उन्हें ये पसंद आई लेकिन इसमें पैसा लगाने वालों को स्क्रिप्ट में कुछ खास नहीं लगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देव आनंद ने कुछ फाइनेंसर्स को राजी किया और फिल्म 1965 में बनकर तैयार हुई.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/De9miqb" width="572" height="391" /></p> <p style="text-align: justify;">5 फरवरी 1965 को फिल्म गाइड का प्रीमियर मुंबई में रखा गया जिसमें आए तमाम फिल्ममेकर्स को इस फिल्म से निराशा हुई. उन्होने उस समय कह दिया था कि ये फिल्म कमाल नहीं कर पाएगी. लेकिन देव आनंद को विश्वास था कि ये फिल्म हिट होगी. 6 फरवरी को फिल्म रिलीज हुई और हाउसफुल गई. कुछ दिनों के बाद इसका कलेक्शन गिरने लगा तो देव आनंद को भी लगा कि शायद उन्हें सबकी बात मान लेनी चाहिए थी.</p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देव आनंद काफी निराश हो गए थे लेकिन अचानक कलेक्शन में इजाफा हुआ. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म गाइड (1965) का बजट 50 लाख रुपये के आस-पास था लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपये हुआ और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इतना ही नहीं फिल्म के गाने खूब फेमस हुए, फिल्म ने 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीते.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/lACtsXe" width="572" height="449" /></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म गाइड को ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री भी मिली. देव आनंद के विश्वास को मेकर्स का सलाम रहा और फिर जो उनकी लोकप्रियता दोगुनी हुई वो उस दौर में देखने को मिलता था. देव आनंद के घर के बाहर प्रोड्यूसर्स की लाइन रहती थी बस उनसे एक फिल्म साइन कराने के लिए और उन्हें उस दौर का सुपरस्टार कहा जाए तो गलत नहीं होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-tanvi-azmi-love-life-actress-told-about-her-struggle-married-with-struggle-married-2691990">वो ब्राह्मण एक्ट्रेस जिसने की मुस्लिम से शादी तो हो गया था बवाल, जब मिलने लगे ताने तो बोलीं- 'प्यार सच्चा था कैसे छोड़ दूं?'</a></strong></p>

from जब Salman Khan ने Heeramandi actress Sharmin Segal को दिया था Marraige Proposal https://ift.tt/ecWTZJ1
https://ift.tt/s5quRNE

Thursday, May 16, 2024

Srikanth Box Office Collection Day 7: आधी लागत वसूलने से इंच भर दूर रह गई 'श्रीकांत', 7वें दिन भी की करोड़ों में कमाई

<p style="text-align: justify;"><strong>Srikanth Box Office Collection Day 7:</strong> फिल्म बिजनेस में अक्सर यह माना जाता है कि यहां सिर्फ एक फिल्म किसी एक्टर या एक्ट्रेस की किस्मत बदल देती है. राजकुमार राव के लिए 'श्रीकांत' भी कुछ ऐसी ही फिल्म साबित हो रही है. ये बायोग्राफिकल ड्रामा दृष्टिबाधित एमआईटी ग्रेजुएट बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की संघर्ष भरी जिंदगी की असली कहानी है. 'श्रीकांत' को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ मिड बजट की इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं 'श्रीकांत' ने रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'श्रीकांत' ने रिलीज के सातवें दिन कितना कलेक्शन किया?</strong> <br />'श्रीकांत' को अब सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. इस फिल्म की इंस्पायरिंग कहानी और राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग इस फिल्म के लिए यूएसपी साबित हो रही है. इसी के साथ 'श्रीकांत' को दर्शको से काफी पॉजिटव रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई है लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है.</p> <p style="text-align: justify;">'श्रीकांत' की कमाई की बात करें तो इस फिल्म &nbsp;ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन 'श्रीकांत' ने 4.2 करोड़ का कलेक्शन किया.तीसरे दिन फिल्म की कमाई 5.25 करोड़ रही. वहीं चौथे दिन 'श्रीकांत' ने 1.65 करोड़ और पांचवें दिन 1.60 करोड़ का कलेक्शन किया. छठे दिन फिल्म की कमाई 1.50 करोड़ रही. वहीं अब 'श्रीकांत' की रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'श्रीकांत' ने रिलीज के सातवें दिन 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया है.</li> <li>इसी के साथ 'श्रीकांत' की सात दिनों की कुल कमाई अब 17.90 करोड़ रुपये हो गई है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>'</strong><strong>श्रीकांत</strong><strong>' 20 </strong><strong>करोड़ से है इंचभर दूर</strong><br />'श्रीकांत' बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. बावजूद इसके ये फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद नजदीक पहुंच गई है. इसी के साथ फिल्म अपनी आधी लागत वसूलने के भी बेहद करीब है. बता दें कि 'श्रीकांत' 40 करोड़ के बजट में बनाई गई फिल्म है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर एक बार फिर 'श्रीकांत' की कमाई में तेजी आएगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि 'श्रीकांत' में राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर की भी अहम भूमिका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्में</strong><br />वहीं 'श्रीकांत' के बाद राजकुमार राव 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगें. ये फिल्म 31 मई को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा, राजकुमार के पास पाइपलाइन में 'स्त्री 2' है, जिसमें वे श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ नजर आएंगें. राजकुमार जल्द ही वामिका गब्बी के साथ वाराणसी में अपनी अगली फिल्म 'भूल चुक माफ' की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें दो महीने का शेड्यूल प्लान किया गया है. इस एंटरटेनर का निर्देशन करण शर्मा ने किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/ahmad-khan-aftab-shivdasani-karan-nath-made-debut-in-mr-india-as-child-artist-2691352"><strong>'मिस्टर इंडिया' के इन 3 बच्चों ने हिंदी सिनेमा में बनाई खास पहचान, एक का नाम तो आपको कर देगा हैरान</strong></a></p>

from 'मिस्टर इंडिया' के इन 3 बच्चों ने हिंदी सिनेमा में बनाई खास पहचान, एक का नाम तो आपको कर देगा हैरान https://ift.tt/XP13rl9
https://ift.tt/PnW1JzI

हाथ में पट्टी बांधे कान्स के रेड कार्पेट पर उतरीं ऐश्वर्या राय, 3D एलिमेंट्स वाले ब्लैक गाउन ने खींचा ध्यान

हाथ में पट्टी बांधे कान्स के रेड कार्पेट पर उतरीं ऐश्वर्या राय, 3D एलिमेंट्स वाले ब्लैक गाउन ने खींचा ध्यान

from फ्लॉप फिल्मों से PVR-INOX को 130 करोड़ का घाटा, बंद होंगे 70 थिएटर्स, शाहरुख और सनी देओल ना होते तो हालत और बुरी होती! https://ift.tt/uLPYGOq
https://ift.tt/14VYtXW

जैकी श्रॉफ के लीगल एक्शन पर कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'वो जग्गू दादा को पसंद करते हैं'

<p style="text-align: justify;"><strong>Jackie Shroff Case: </strong>बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ हाल ही में अपने नाम और सरनेम 'भिड़ू' को बिना इजाजत के इस्तेमाल करने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे थे. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अक्सर जैकी श्रॉफ की नकल करते दिखाई देते हैं. ऐसे में कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने पति की मिमिक्री को लेकर सफाई दी है.</p> <p style="text-align: justify;">कश्मीरा शाह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जैकी श्रॉफ और कृष्णा अभिषेक की एक कोलाज फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा- 'उन सभी निराश फैंस से जो हमें मैसेज भेज रहे हैं, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि प्लीज समझें कि नकल चापलूसी का सबसे अच्छा तरीका है. कृष्णा को जग्गू दादा बहुत पसंद हैं.'</p> <blockquote class="instagram-media" style="background: #FFF; border: 0; border-radius: 3px; box-shadow: 0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width: 540px; min-width: 326px; padding: 0; width: calc(100% - 2px);" data-instgrm-permalink="https://ift.tt/TH4NADz" data-instgrm-version="14"> <div style="padding: 16px;"> <div style="display: flex; flex-direction: row; align-items: center;"> <div style="background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; flex-grow: 0; height: 40px; margin-right: 14px; width: 40px;">&nbsp;</div> <div style="display: flex; flex-direction: column; flex-grow: 1; justify-content: center;"> <div style="background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; margin-bottom: 6px; width: 100px;">&nbsp;</div> <div style="background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; width: 60px;">&nbsp;</div> </div> </div> <div style="padding: 19% 0;">&nbsp;</div> <div style="display: block; height: 50px; margin: 0 auto 12px; width: 50px;">&nbsp;</div> <div style="padding-top: 8px;"> <div style="color: #3897f0; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: 550; line-height: 18px;">View this post on Instagram</div> </div> <div style="padding: 12.5% 0;">&nbsp;</div> <div style="display: flex; flex-direction: row; margin-bottom: 14px; align-items: center;"> <div> <div style="background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; height: 12.5px; width: 12.5px; transform: translateX(0px) translateY(7px);">&nbsp;</div> <div style="background-color: #f4f4f4; height: 12.5px; transform: rotate(-45deg) translateX(3px) translateY(1px); width: 12.5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;">&nbsp;</div> <div style="background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; height: 12.5px; width: 12.5px; transform: translateX(9px) translateY(-18px);">&nbsp;</div> </div> <div style="margin-left: 8px;"> <div style="background-color: #f4f4f4; border-radius: 50%; flex-grow: 0; height: 20px; width: 20px;">&nbsp;</div> <div style="width: 0; height: 0; border-top: 2px solid transparent; border-left: 6px solid #f4f4f4; border-bottom: 2px solid transparent; transform: translateX(16px) translateY(-4px) rotate(30deg);">&nbsp;</div> </div> <div style="margin-left: auto;"> <div style="width: 0px; border-top: 8px solid #F4F4F4; border-right: 8px solid transparent; transform: translateY(16px);">&nbsp;</div> <div style="background-color: #f4f4f4; flex-grow: 0; height: 12px; width: 16px; transform: translateY(-4px);">&nbsp;</div> <div style="width: 0; height: 0; border-top: 8px solid #F4F4F4; border-left: 8px solid transparent; transform: translateY(-4px) translateX(8px);">&nbsp;</div> </div> </div> <div style="display: flex; flex-direction: column; flex-grow: 1; justify-content: center; margin-bottom: 24px;"> <div style="background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; margin-bottom: 6px; width: 224px;">&nbsp;</div> <div style="background-color: #f4f4f4; border-radius: 4px; flex-grow: 0; height: 14px; width: 144px;">&nbsp;</div> </div> <p style="color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; line-height: 17px; margin-bottom: 0; margin-top: 8px; overflow: hidden; padding: 8px 0 7px; text-align: center; text-overflow: ellipsis; white-space: nowrap;"><a style="color: #c9c8cd; font-family: Arial,sans-serif; font-size: 14px; font-style: normal; font-weight: normal; line-height: 17px; text-decoration: none;" href="https://ift.tt/TH4NADz" target="_blank" rel="noopener">A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)</a></p> </div> </blockquote> <p> <script src="//https://ift.tt/UmEiSNu" async=""></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है मामला?<br /></strong>दरअसल जैकी श्रॉफ ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने अपने नाम, फोटो और सरनेम 'भिड़ू' का बिना इजाजत इस्तेमाल करने वालों से सुरक्षा की मांग की थी. एक्टर ने 14 मई को इस मामले पर लीगल एक्शन लिया था. जैकी श्रॉफ के वकील प्रवीण आनंद ने अदालत को बताया था कि उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल गलत मीम्स में और गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अनिल कपूर भी कर चुके हैं ऐसा<br /></strong>बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी बॉलीवुड एक्टर ने अपनी फोटोज और नाम को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया हो. इससे पहले अनिल कपूर भी बिना इजाजत लिए अपने नाम, आवाज, फोटोज का इस्तेमाल करने और मिमिक्री करने को लेकर कोर्ट से मदद की गुहार लगाई थी. अनिल कपूर ने कोर्ट में दायर की गई याचिका में अपना तकिया कलाम 'झकास' भी बिना इजाजत इस्तेमाल ना करने की बात कही थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a href="https://ift.tt/fw93Pya 4 Box Office Collection Day 14: तमन्ना भाटिया की फिल्म तोड़ेगी धनुष का रिकॉर्ड? 'अरनमनई 4' ने छाप लिए इतने नोट</a></strong></p>

from Heeramandi Cast Interview: Aditi Rao Hydari aka Bibo Jaan के साथ Who Among Us https://ift.tt/k7euDFR
https://ift.tt/zhQeSRl